अगर आप 18 मार्च को एचआरटीसी बस में दिल्ली से हिमाचल आए है तो पढ़ें ये खबर


18 मार्च को दिल्ली से एचआरटीसी बस में नालागढ़ आए तबलीगी जमाती आए थे। ये लोग ब शाम 4 बजे या रात साढ़े 9 बजे के करीब आए नालागढ़ पहुंचे थे। अगर आपने इस दिन दिल्ली से नालागढ़ के बीच सफर किया है तो आप Self Quarantine हो जाए। अगर स्वास्थ्य को लेकर कोई दिक्कत परेशानी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाए। वहीं पिछले कल सरकार के अल्टीमेटम के बाद 12 जमाती सामने आए है। साथ ही इनके संपर्क में आए 52 लोग भी Self Quarantine हो गए है।