अगर आप हिमाचल आना चाहते है या बाहर जाना चहटें है तो आपके लिए ये बड़ी खबर

इस लिंक पर आप हिमाचल में आने व जाने को लेकर आवेदन कर सकते है
https://covid19epass.hp.gov.in/
सरकार ने आम लोगों के लिए तीन बिन्दुओं पर व्यवस्था की गई है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन तो करना होगा, लेकिन अप्रूवल की इंतजार की आवश्यकता नहीं होगी। केवल आवेदन की प्राप्ति स्लिप ( Acknowledgement Reciept) ही मान्य होगी।
हिमाचल प्रदेश में प्रवेश या राज्य से बाहर जाने के लिए अपने वाहन की उपलब्धता होने की स्थिति में अलग लिंक होगा। जबकि राज्य के भीतर के आवेदकों के लिए भी आवेदन लाजमी है। इसी तरह विदेश से हिमाचल आने की स्थिति में भी पंजीकरण जरूरी किया गया है। सरकार ने आवेदन प्रवेश या निकासी की बात कही है। अगर आवेदन नहीं भी होता तो भी बैरियर पर जरूरी दस्तावेज के साथ आना-जाना किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बैरियर पर पंजीकरण में समय की बर्बादी से बचने की सलाह भी दी गई है।






