Third Eye Today News

अगर आप लाहौल-स्पिति या लेह जाने की सोच रहें है तो आपके लिए ये जानना है जरूरी

Spread the love

मनाली- लेह एनएच पर जिस्पा से आगे वाहनों को 4 बजे के बाद जाने की अनुमति नहीं होगी। यह व्यवस्था 13 जुलाई से ही लागू हो जाएगी।

गौरतलब है कि बारालाचा से आगे सड़क की दशा को लेकर पर्यटकों की शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बीआरओ के अधिकारियों से बैठक के बाद ये फैसला लिया कि जब तक बीआरओ सड़क की स्थिति को बहाल नहीं करता तब तक वाहनों को शाम 4 बजे के बाद जिस्पा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

उपायुक्त लाहौल- स्पिति नीरज कुमार ने बताया कि बीआरओ से बैठक के दौरान जानकारी प्राप्त हुई है कि सड़क की दशा को पूरी तरह से सुधारने में करीब एक महीने का समय लगेगा। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल लेह की तरफ प्रतिबंधित समय से  विशेष तौर से फोर बाई फोर की क्षमता वाले वाहन ही उपयोग में लाए जाएं। इसके अलावा बाइक राइडर्स तो इस स्थिति में लेह की तरफ जाने से गुरेज ही करें। उन्होंने कहा कि इस समय मौनसून भी आरंभ हो चुका है। ऐसे में लाहौल-स्पीति का रुख करने वाले एहतियात का पूरा ध्यान रखें ताकि उन्हें बिना वजह परेशानी का सामना ना करना पड़े।

उपायुक्त ने कहा कि लेह प्रशासन को भी इस संबंध में अवगत करा दिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक