अगर आप कमला वर्मा को जानते है तो बताए हमें, गुम हुआ है उनका पर्स
कमला वर्मा सोलन में एक दुकान में खरीददारी करने आई और उनका पर्स दुकान में ही गिर गया। खरीददारी के बाद जब VK Enterprises के मालिक तिलक नेगी को ये पर्स मिला तो उन्होनें इसकी जानकारी थर्ड आई टुडे की टीम को दी, ताकि इसके मालिक तक ये पर्स पहुंच सके। पर्स में काफी पैसे और उनका आधार कार्ड भी है। आधार कार्ड के मुताबिक कमला वर्मा का स्थायी पता कमल कुंज पैलेस रोड़ सोलन है। अगर किसी का भी उनसे संपर्क होता है तो वो इसकी जानकारी हमारे नंबर 98164-94599 में दे।
तिलक नेगी की ईमानदारी ऐसे समय में सबके लिए मिसाल है जब थोड़े से पैसों के लिए भी किसी का ईमान डगमगा जाता है। तिलक नेगी का मोबाइल नंबर 98162-94100 है।


