अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संस्कृत महाविद्यालय सोलन इकाई की नव कार्यकारिणी गठन समारोह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई की नव कार्यकारिणी का गठन आज किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बलवीर ठुकराल जिला संगठन मंत्री सोलन रहे। उन्होंने बीते वर्ष 2021-22 के कार्यकारिणी में कार्य कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं ,व उनके आने वाले दायित्वों के लिए उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही साथ उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास के बारे में बताया,जिनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए महाविद्यालय व समाज के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।









