अंतर्सदनीय अंग्रेजी काव्य वाचन प्रतियोगिता…
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में अंग्रेजी काव्य वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | इस प्रतियोगिता में चिनार, देवदार, ओक, और टीक सदन के प्रतिभागियों ने भाग लिया | कनिष्ठ वर्ग के चारों सदनों में से एक-एक प्रतिभागी ने भाग लिया | ओक सदन से कनिष्ठ वर्ग की अग्रिमा को प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार दिया गया जबकि टीक सदन की गार्गी दूसरे स्थान पर रहीं | इसी के साथ-साथ वरिष्ठ वर्ग का प्रथम पुरूस्कार चिनार सदन के निखार सुनेजा ने प्राप्त किया जबकि प्रतियोगिता के दूसरे स्थान पर टीक सदन की वृंदा भसीन रहीं |
अंतर्सदनीय अंग्रेजी काव्य वाचन प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब टीक सदन के नाम रहा | प्रतियोगिता के दूसरे स्थान पर चिनार सदन तथा ओक सदन को तीसरे स्थान पर संतुष्ट रहना पड़ा | प्रतियोगिता में चारों सदनों की सराहना की गई और विजयी सदन के प्रतिभागियों को मंच पर हैड टीचर देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा पुरुस्कृत किया गया |उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए और भीतरी भय को दूर करने के लिए यह अवसर उनके लिए सुनहरी होता है |