अंकुश वर्मा बने नौणी यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष

नौणी यूनिवर्सिटी में नए केंद्रीय छात्र संघ का गठन हो गया है। वानिकी कॉलेज के छात्र अंकुश वर्मा छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। बागवानी कॉलेज के सन्नी शर्मा को उपाध्यक्ष, मिलाप सिंह को महासचिव और मानेश्वर को सह सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर छात्रों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ के सदस्यों और कक्षा प्रतिनिधियों को यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. परविंदर कौशल ने शपथ दिलाई। दिनों विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपना-अपना कक्षा प्रतिनिधि चुना। छात्र संघ के गठन के लिए पहले यूनिवर्सिटी के सभी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों ने अपने अपने प्रतिनिधि चुने और बाद में इन प्रतिनिधियों ने इस शिक्षा-सत्र के संघ के सदस्यों को चुना। औद्यानिकी कॉलेज में 11 प्रतिनिधि चुने गए। बीएससी के पहले वर्ष से प्रेम राज, दूसरे से रितिक ठाकुर, तीसरे से अक्षय कुमार और चौथे वर्ष से इकशीत ठाकुर को चुना गया। एमएससी में पहले साल के छात्रों ने विशाल चौहान और दूसरे वर्ष ने भाग सिंह को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना। मिलाप सिंह राणा और हर्ष शर्मा एमबीए के पहले और दूसरे वर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीएचडी से पहले साल के लिए सन्नी शर्मा, दूसरे के लिए मोनिका और तीसरे साल के लिए जॉनसन लाकरा का चयन हुआ। वानिकी कॉलेज में नौ कक्षा प्रतिनिधि चुने गए। बीएससी के पहले वर्ष से अंकित कुमार, दूसरे से पीयूष धीमान, तीसरे से अदिति कपूर और चौथे वर्ष से मनीष शर्मा कक्षाओं के प्रतिनिधि बने। एमएससी के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मानेश्वर और द्वितीय वर्ष ने अंकुश वर्मा को अपना प्रतिनिधि चुना। डॉक्टरेट कर रहे छात्रों ने रोहित नरयाल काे पहले वर्ष , स्मृति दूसरे और कविता राणा को तीसरे वर्ष की पीएचडी कक्षाओं के प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना। इसके अलावा हर कॉलेज से शैक्षिक कार्यों के लिए भी प्रतिनिधि चुने गए। औद्यानिकी कॉलेज से शुभम शर्मा, रितेश जमवाल और मंदीप कौर को चुना गया वहीं मेघा सिंह कंवर, नेहा मिश्रा और संजीव कुमार वानिकी कॉलेज से शैक्षिक गतिविधियों के लिए कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल गतिविधियों के लिए शुभम रनौत और निधि और सांस्कृतिक संबंधी कार्यों के लिए साक्षी शर्मा और गौरी महाजन को छात्रों ने चुना है।

