अंकुश ने दसवीं में 657 अंक लेकर परिवार और स्कूल का नाम किया रोशन
राजगढ़ के बलारा गांव के रमेश चौहान के बेटे अंकुश ने दसवीं की परीक्षा अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर रोशन किया। अंकुश ने दसवी की परीक्षा में 700 में से 657 अंक लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरगांव में टॉप किया है। अंकुश ने अपनी इस सफलता के लिए अपने पिता रमेश चौहान और माता कौशल्या देवी तथा स्कूल के सभी अध्यापकों को इसका श्रेय दिया है। अंकुश ने बताया है कि उसके माता पिता ने पढ़ाई के लिए उसे हमेशा प्रेरित किया है। इसी के परिणामस्वरूप वह अपने इस लक्ष्य को साधने में कामयाब हुए है।


