होटल की छत पर गिरा लैंडस्लाइड का मलबा, एक युवा कर्मी की मौत दो जख्मी

Spread the love

परवाणू में बीती रात भूस्खलन से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परमाणु के सेक्टर- 3 में होटल पैराडाइज के पीछे लगा डंगा बारिश के चलते ढह गया। जिसका मलवा होटल के लैंटर पर बनाए गए कमरे की छत के ऊपर आकर गिरा। कमरे में होटल में काम करने वाले तीन कर्मचारी सोए हुए थे। 

  डंगा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में से तीन लोगों को बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस की मदद से ईएसआई अस्पताल परवाणु ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय लालू पुत्र कालीचरण निवासी गांव व डाकघर  जाखिया तहसील कनान जिला सहारनपुर के रूप में हुई है, वहीं घायलों की पहचान 47 वर्षीय राम लाल थापा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव कामली डाकघर परवाणु कसौली व 19 वर्षीया अमर सिंह पुत्र मुनू राम निवासी गांव नंदना डाकघर सिकंदरा जिला कानपुर के रूप में हुई है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक