हैंडबॉल में हिमाचल बना राष्ट्रीय चैंपियन
उत्तराखंड के रुद्रपुर में नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने भी भाग लेते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भरी हिमाचल प्रदेश टीम ने यह मुकाबला एकतरफा जीत लिया। हिमाचल की लड़कियो ने हरियाणा को हराया।
उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित 38 वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल में हिमाचल राष्ट्रीय चैंपियन बना है ।हिमाचल प्रदेश ने 45 व उत्तराखंड ने मात्र 6 गोल किए। हिमाचल प्रदेश की तरफ से मिताली शर्मा ने 8, कृतिका ने 7, जागृति 7, शैलजा शर्मा ने 4 व मेनिका पाल ने 4 गोल किए।
हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम की चीफ कोच स्नेहलता, कोच मनोज ठाकुर, टीम मैनेजर परवीन दुबे व सुशील ने टीम की शानदार जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है । लड़कियों की टीम ने फाइनल में पहुंची । फाइनल में हरियाणा को 46 – 39 से हराया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव देवी दत्त तनवर ने दी।और टीम की शानदार जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है