हिमाचल विधानसभा में उठा खालिस्तान समर्थक की धमकी का मुद्दा
खालीस्तान समर्थक गुरूपतपंत सिंह पन्नू की धमकी का मामला मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में उठा। सतापक्ष एवं विपक्ष ने तिरंगा न फहराने की धमकी मिलने के आडियो संदेशों की कड़ी भत्सर्णा की और ऐसी हरकत करने वाले आरोपियों पर सख्त करवाई करने की जरूरत बताई। सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में एक वक्तव्य में कहा कि हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त का पर्व पूरे उत्साह व शानो-शौकत से मनाया जाता है। पिछले कुछ दिनों से प्रबुद्व लोगों के मोबाइल पर विदेशों से प्री रिकार्डड फोन कॉल्स आ रहे हैं।
इस तरह के रिकार्डड संदेश में उन्हें यानी मुख्यमंत्री को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी दी गई है। इन प्री रिकार्डड संदेश में अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी नाम जोड़ा गया है। अब विपक्ष के भी कई विधायकों को ऐसी प्री रिकार्डड काल आई हैं। इन काल्ज के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई है, कि सुरक्षा चाहते हैं, तो घरों के भीतर ही रहें।



