हिमाचल विधानसभा में आज से शुरू होगा शून्यकाल, सदस्यों को मिलेगा तात्कालिक मुद्दे उठाने का मौका

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज से शून्यकाल की शुरूआत होगी। शून्यकाल की व्यवस्था विधानसभा में प्रश्नकाल के तुरंत बाद दोपहर 12 बजे से होगी। यानी दोपहर 12 से 12.30 बजे तक (30 मिनट तक) शून्यकाल चलेगा, जिसमें सदस्य तात्कालिक महत्व के मुद्दों को उठा सकेंगे। बीते मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन में इसकी जानकारी दी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई सदस्यों ने उनसे मुलाकात के दौरान नियम-62 के अतिरिक्त अन्य नियमों में अपने मुद्दों को कार्यसूची में शामिल करने का आग्रह किया। इसके अलावा कई सदस्य प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत अपना पक्ष रखने के लिए हाथ उठाते हैं। इसको देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।\

  शून्यकाल शुरू करने के लिए 1 दशक से चल रही थी चर्चा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शून्यकाल शुरू करने को लेकर करीब 1 दशक से चर्चा चल थी। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के समय विधानसभा अध्यक्ष रहे बृज बिहारी लाल बुटेल के समय से यह मांग लगातार उठ रही थी, जिसको 14वीं विधानसभा में अमलीजामा पहनाया जा सका है। संसद की तरह अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शून्यकाल चलेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक