Third Eye Today News

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में होंगी आठ बैठकें, सदन में गूंजेंगे 744 सवाल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक तपोवन, धर्मशाला में आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सत्र का शुभारंभ 26 नवंबर को सुबह 11:00 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगा। इस दिन पूर्व विधायक स्वर्गीय बाबू राम गौतम के प्रति सदन में शोकोदगार प्रस्तुत होंगे। इस दौरान 28 नवंबर और 4 दिसंबर को गैर सरकारी कार्यों के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं।अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कुल आठ बैठकें प्रस्तावित हैं। अब तक सदस्यों से विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 744 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें 604 तारांकित और 140 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। सभी प्रश्न ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त होकर नियमानुसार सरकार को भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नियम 62 के तहत 11 सूचनाएं, नियम 63 के तहत चार, नियम 101 में सात, नियम 130 में 16, नियम 324 में एक सूचना सदस्यों से प्राप्त हुई है। इन्हें भी आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रेषित कर दिया गया है।

इन मुद्दों पर तपेगा सदन
पठानिया ने कहा कि सदस्यों से जो सूचनाएं प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई हैं, उनमें आपदा से निपटने के लिए केंद्र से सहायता राशि, बाढ़, स्कूलों का विलय, प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश तथा प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई स्थिति, सरकार की ओर से आपदा से निपटने के लिए किए गए प्रयास, सड़कों, पुलों का निर्माण, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पदपूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों तथा परिवहन व्यवस्था पर आधारित है। इसके अतिरिक्त  सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है।

सत्तापक्ष व विपक्ष से सदन संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील
पठानिया ने कहा कि इस कैलेंडर वर्ष में बजट सत्र में 15, मानसून सत्र में 12 तथा अभी शीतकालीन सत्र में 8 बैठकों के साथ ही हम कुल 35 बैठकें पूरी कर सकेंगे। पठानिया ने कहा कि सत्र अविलंब चले, इसके लिए सत्र आरंभ होने से पूर्व 10:15 बजे दोनों दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें संसदीय कार्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप मुख्य सचेतक तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनका सत्ता पक्ष तथा प्रतिपक्ष से अनुरोध रहेगा कि सदन संचालन में रचनात्मक सहयोग दें ताकि सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों व सार्थक चर्चा के लिए किया जा सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक