हिमाचल मे फिर लौटा कोरोना, मंडी के जोगिन्द्र्नगर मे आया पॉज़िटिव केस
मकरेडी पंचायत के व्यक्ति को हुआ कोरोना । अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है । वह 4 दिन पहले ही दिल्ली से हिमाचल आया था वो किस गाड़ी मे आया था और उसके संपर्क मे कौन थे उस पर भी प्रशासन काम करने पर जुट गया है । उसका टेस्ट कराया गया था और उसे नेरचौक अस्पताल लाया जा रहा है व उसके परिवार को भी कोरोंटाइन किया जा रहा है ।


मकरेडी पंचायत के व्यक्ति को हुआ कोरोना । अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है । वह 4 दिन पहले ही दिल्ली से हिमाचल आया था वो किस गाड़ी मे आया था और उसके संपर्क मे कौन थे उस पर भी प्रशासन काम करने पर जुट गया है । उसका टेस्ट कराया गया था और उसे नेरचौक अस्पताल लाया जा रहा है व उसके परिवार को भी कोरोंटाइन किया जा रहा है ।