हिमाचल में सस्ता राशन हुआ महंगा, 17 लाख उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर
हिमाचल में राशन डीपुओं में मिलने वाला राशन के दाम में इजाफा हुआ है। डीपुओं में अब रिफाइंड तेल 12 रुपए, सरसों तेल 8 रुपए और दालें 5 रुपए महंगा हुआ है। रिफाइंड तेल अब 90 रुपए में मिलेगा, जबकि सरसों का तेल 82 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा मलका दाल 45 और सबूत मूँगी की दाल 60 रुपए की मिलेगी। दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को 30 से 40 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे। वहीं आने वाले दिनों में नमक के दाम भी बढ़ने की उम्मीद है।