हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाला पंजाब का सरगना गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस को नशे के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। राज्य में चिट्टे की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है, जिसकी गतिविधियों पर पुलिस लंबे समय से नजर बनाए हुए थी। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान में सक्रिय तस्करों से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल आरोपी को शिमला लाया जा रहा है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी।