इस बार के फायर सीजन में सबसे ज्यादा आगजनी के मामले धर्मशाला में 584 सामने आए है तो नुकसान की बात की जाए तो जिला चंबा में आगजनी के मामले 498 सामने आए है. जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान 2 करोड 70 लाख 14 हजार 372 का हुआ है. इसके साथ ही सबसे कम मामले वाइल्ड लाइफ शिमला के तहत आने वाले क्षेत्र में चार मामले आए है. बिलासपुर में 148 , कुल्लू में 48 , मंडी में 290 , नाहन में 105, रामपुर में 187 ,शिमला में 250 , सोलन में 88, वाइल्ड लाइफ धर्मशाला में 15 मामले सामने आए है.
- संतोषगढ़ में पेड़ से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, दो लोग गंभीर रूप से घायल
- मनाली-लेह NH में तेलिंग नाले का जलस्तर बढ़ा, पर्यटकों को यात्रा न करने की हिदायत