Third Eye Today News

हिमाचल पुलिस को मिलेंगे 1,045 नए कांस्टेबल, पीटीसी डरोह में होगी ट्रेनिंग

Spread the love

प्रदेश पुलिस को जल्द ही 1,045 नए कांस्टेबल मिलेंगे। 2025 बैच के चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश पुलिस को जल्द ही 1,045 नए कांस्टेबल मिलेंगे। 2025 बैच के चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण, हिमाचल प्रदेश की ओर से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थी अधिकतम एक सप्ताह के नोटिस पर हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (पीटीसी) डरोह में रिपोर्ट करने के लिए तैयार रहें। कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को पहले रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (आरटीसी) और उसके बाद फील्ड ट्रेनिंग से गुजरना होगा। इस प्रशिक्षण में कानून, पुलिसिंग कौशल, शारीरिक क्षमता और व्यावहारिक अनुभव पर विशेष जोर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) सहित अन्य कानूनों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही गश्त, जांच, तलाशी, गिरफ्तारी और अपराध स्थल प्रबंधन जैसे पुलिसिंग कौशल सिखाए जाएंगे। शारीरिक प्रशिक्षण में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित विभिन्न फिटनेस गतिविधियां शामिल होंगी, जबकि हथियार प्रशिक्षण के तहत विभिन्न हथियारों के सुरक्षित संचालन और रखरखाव का अभ्यास कराया जाएगा।

फील्ड ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को ऑन-ड्यूटी अनुभव मिलेगा, जिससे वे जमीनी स्तर पर काम करने के लिए तैयार हो सकें। आदेशों के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करना होगा। उन्हें दो सेट फॉर्मल कपड़े नीला ब्लेजर, ग्रे ट्राउजर, सफेद शर्ट और काले चमड़े के जूते साथ लाने होंगे। जींस और टी-शर्ट पहनने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसके अलावा दैनिक उपयोग का आवश्यक सामान भी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

रोजगार संकल्प मेले में मुख्यमंत्री देंगे नियुक्तिपत्र
प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद 369 महिला और 676 पुरुष कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। ये नियुक्ति पत्र हिमाचल प्रदेश पुलिस रोजगार संकल्प मेला के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वितरित किए जाने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों के दो से तीन पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति भी अनिवार्य रहेगी। आदेश को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को समय पर अभ्यर्थियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक