हिमाचल को देवभूमि बनाए रखने के लिए नशे का खात्मा जरूरी: राज्यपाल
शिमला में बढ़ते नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से श्यामला एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट शिमला द्वारा गेयटी थिएटर में “शिमला अगेंस्ट ड्रग्स” संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संगोष्ठी में शिमला के बुद्धिजीवियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नशे के खात्मे का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल में नशे के खिलाफ गांव-गांव और घर-घर में चर्चा शुरू हो चुकी है। हर रोज विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि लोग ‘हिमाचल बचाओ, नशा भगाओ’ के नारे को सार्थक कर रहे हैं, जो अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। राज्यपाल ने कहा कि यदि हिमाचल को वास्तव में ‘देव भूमि’ बनाए रखना है, तो नशे का खात्मा जरूरी है, जिसमें समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।