हिमाचल कैडर के पांच IPS अधिकारियों को DG रैंक पर पदोन्नति
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नति देने के आदेश जारी किए हैं। यह पदोन्नति राज्यपाल की मंजूरी के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर की गई है। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएगी।
सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश कैडर के वर्ष 1995 और 1996 बैच के इन आईपीएस अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल-16 में पदोन्नत किया गया है। इस स्तर पर वेतनमान 2 लाख 5 हजार 400 रुपये से लेकर 2 लाख 24 हजार 400 रुपये तक निर्धारित है।
पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी सतिंदर पाल सिंह और एन. वेणुगोपाल शामिल हैं। दोनों अधिकारी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं और उन्हें प्रॉफार्मा आधार पर डीजी रैंक में पदोन्नति दी गई है।
इसके अलावा 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी सतवंत अटल त्रिवेदी, जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में एडीजी-कमांडेंट जनरल होमगार्ड, सिविल डिफेंस एवं फायर सर्विसेज के पद पर तैनात हैं, को नियमित आधार पर डीजी रैंक में पदोन्नत किया गया है।
इसी बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव, जो वर्तमान में नई दिल्ली में प्रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं, को भी नियमित आधार पर डीजी रैंक पर पदोन्नति दी गई है। इसके साथ ही 1996 बैच के ही आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी, जो हिमाचल प्रदेश में एडीजी, जेल एवं सुधार सेवा के पद पर तैनात हैं, उन्हें भी नियमित आधार पर पदोन्नत किया गया है।
![]()
