हिमाचल की जनता कांग्रेस से हिसाब मांग रही है, केंद्र से आए 2197.26 करोड़ : राकेश जम्वाल

Spread the love

शिमला, भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री को जनता को जवाब देने चाहिए कि वित्त वर्ष 2024-25 में सात महीने के अंदर अंदर 1 अप्रैल से लेकर 12 अक्टूबर तक हिमाचल को केंद्र से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत 33 परियोजनाओं में मिले 2197.26 करोड़ को मिले उसका ना तो धन्यवाद किया गया ना तो हिसाब किताब दिया गया।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की हिमाचल की जनता आपसे केंद्र से आए पैसों का हिसाब मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा में प्रदेश को 395.93 करोड़, एनएचएम में 196.32 करोड़, मिशन शक्ति में 15 करोड़, कृषि उन्नत योजना में 5.47 करोड़, निर्भया फंड में 1.11 करोड़, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 1 करोड़, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 19.36 करोड़, पीएम पोषण शक्ति निर्माण 19.93 करोड़, एनआरएलएम ग्रामीण विकास 25.62 करोड़, शिक्षा विभाग स्टार 57.8 करोड़, समग्र शिक्षा 168.4 करोड़, सी आर एफ में 55.32 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 162.75 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन 11.04 करोड़, पीएम आवास योजना ग्रामीण 582.47 करोड़, पीएम आवाम योजना शहरी 4.47 करोड़, लाइव स्टॉक सर्वे 1.16 करोड़, सिविल राइट एक्ट 1995 में 2.04 करोड़, केंद्रीय सहित खाद्य पदार्थों हेतु 42.74 करोड़, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 122.99 करोड़, एन यू एल एम में 1.39 करोड़, इंफ्रा की देख हेतु 139.89 करोड़, न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्रामर में 1.56 करोड़, वाटर शेड निर्माण में 10.67 करोड़, पीएम स्कूल राइजिंग इंडिया में 33.85 करोड़, हर खेत को पानी में 3.19 करोड़, अमरुत योजना में 51.11 करोड़, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 27.51 करोड़, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 75 लाख, मिशन वात्सल्य 6.75 करोड़
आर्टिकल 275 के अंतर्गत 15.84 करोड़।

राकेश ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री, मंत्री और उनके सभा नेता शोर मचा रहे है कि केंद्र से पैसा नहीं आ रहा है पर हिमाचल को जनता उनसे हिसाब मांग रही है। केंद्र लगातार हिमाचल को पैसा भेज रहा है पर मुख्यमंत्री केवल झूठ बोल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है, कांग्रेस की यह नीति उनको जल्द उल्टी पड़ेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक