हिमफेड के डिपू में खाद ने मिलने से एक दर्जन गांव के किसान परेशान
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में हिमफेड के खाद डिपू में पिछले कई दिनों से खाद न होने के कारण किसान परेशान हैं,जबकि मक्की, धान, अदरक सहित सब्जियों की फसल को खाद लगाने का यह ठीक समय चल रहा है। खाद डिपू में खाद न मिलने के कारण किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं,परन्तु प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। किसानों ने बताया कि मक्की को खाद लगाने का समय आया है तो खाद की किल्लत हो रही है,परन्तु प्रदेश सरकार,विभाग व प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गाँव चाखड़, बुघार, दाड़लाघाट, रच्छाकड़ा, मांगल, सूरजपुर, धुन्दन, दाड़ला मोड़, नवगांव, पारनु, बागा, खाता, कोटला नुमाला, काकड़ा के किसान हेतराम ठाकुर, प्रेम केशव, बाबू राम शर्मा, हेतु, संतराम, परस राम, किरपा राम, प्रेम लाल, धर्मदत्त, यशु ठाकुर, ललित शर्मा, मनशा राम, ललित कुमार, अजय कुमार, दिलाराम, वीरेंद्र, सुरेंद्र, श्यामलाल आदि किसानों का कहना है कि खाद के लिए वह कई दिन से खाद डिपू स्यार के चक्कर लगा रहे है,परन्तु खाद नही मिल रही है।किसानों ने बताया कि अगर यहाँ पर तैनात बाबू से इस बारे पता करें कि खाद कब तक आनी है तो वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते,जिस कारण किसान सुबह से शाम तक बैठकर खाद आने का इंतजार करते है और शाम को निराश होकर घर को वापिस जाना पड़ता है। किसानों ने सरकार,प्रशासन व विभाग से मांग की है कि इस डिपू में जल्द खाद उपलब्ध करवाई जाए ताकि किसान समय रहते अपनी फसल को खाद दे सके।