हितेश ने बनाया HRTC की लग्जरी बस का शानदार मॉडल, RM को किया भेंट

Spread the love

हिमाचल पथ परिवहन निगम  अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का भव्य उत्सव मना रहा है। इस खास मौके पर सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के गाड्डा-भुड्ढी गांव के हितेश कुमार ने HRTC को ऐसा तोहफा दिया है, जिसने न केवल निगम के कर्मचारियों बल्कि पूरे जिले में वाहवाही बटोरी है।

हितेश कुमार ने HRTC की वॉल्वो बस का एक हूबहू मॉडल तैयार किया है, जो अपनी बारीकी और शानदार डिजाइन के लिए बेहद सराहा जा रहा है। HRTC की बसों को सड़कों पर देखकर प्रेरित हुए हितेश ने यह मॉडल तैयार किया। जिसमें उनकी मेहनत और रचनात्मकता साफ झलकती है।मंगलवार को हितेश ने इस मॉडल को HRTC के नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) रशीद मोहम्मद को भेंट किया। इस मौके पर डिपो के चालक, परिचालक और अन्य कर्मचारियों ने हितेश के इस शानदार कार्य की जमकर तारीफ की।

आरएम रशीद मोहम्मद ने कहा कि हितेश का यह प्रयास HRTC के प्रति उनके जुड़ाव और प्रेम को दर्शाता है। यह मॉडल न केवल तकनीकी दृष्टि से सटीक है, बल्कि इसमें उनकी कला और मेहनत की झलक भी साफ़ दिखाई देती है।

हितेश ने बताया कि यह मॉडल तैयार करने में उन्हें कई सप्ताह लगे। इसमें उन्होंने HRTC की वॉल्वो बस के हर छोटे-बड़े विवरण पर ध्यान दिया। हितेश का कहना है कि भविष्य में वह इससे भी बेहतर मॉडल बनाने का प्रयास करेंगे।

हितेश का यह मॉडल न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि वे अपनी रचनात्मकता को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। HRTC के 50वें वर्ष के इस उपहार ने निगम के उत्सव को और खास बना दिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक