हितेश ने बनाया HRTC की लग्जरी बस का शानदार मॉडल, RM को किया भेंट
हिमाचल पथ परिवहन निगम अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का भव्य उत्सव मना रहा है। इस खास मौके पर सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के गाड्डा-भुड्ढी गांव के हितेश कुमार ने HRTC को ऐसा तोहफा दिया है, जिसने न केवल निगम के कर्मचारियों बल्कि पूरे जिले में वाहवाही बटोरी है।
हितेश कुमार ने HRTC की वॉल्वो बस का एक हूबहू मॉडल तैयार किया है, जो अपनी बारीकी और शानदार डिजाइन के लिए बेहद सराहा जा रहा है। HRTC की बसों को सड़कों पर देखकर प्रेरित हुए हितेश ने यह मॉडल तैयार किया। जिसमें उनकी मेहनत और रचनात्मकता साफ झलकती है।मंगलवार को हितेश ने इस मॉडल को HRTC के नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) रशीद मोहम्मद को भेंट किया। इस मौके पर डिपो के चालक, परिचालक और अन्य कर्मचारियों ने हितेश के इस शानदार कार्य की जमकर तारीफ की।
आरएम रशीद मोहम्मद ने कहा कि हितेश का यह प्रयास HRTC के प्रति उनके जुड़ाव और प्रेम को दर्शाता है। यह मॉडल न केवल तकनीकी दृष्टि से सटीक है, बल्कि इसमें उनकी कला और मेहनत की झलक भी साफ़ दिखाई देती है।
हितेश ने बताया कि यह मॉडल तैयार करने में उन्हें कई सप्ताह लगे। इसमें उन्होंने HRTC की वॉल्वो बस के हर छोटे-बड़े विवरण पर ध्यान दिया। हितेश का कहना है कि भविष्य में वह इससे भी बेहतर मॉडल बनाने का प्रयास करेंगे।