हाथरस की एक और मासूम से रेप, इलाज के दौरान दिल्ली में मौत
यूपी के हाथरस में एक और मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। 6 साल की मासूम ने दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद दिल्ली से बच्ची का शव लाकर परिजनों ने गांव के बाहर रोड पर रख कर जाम लगा दिया। पीड़ित परिवार ने अलीगढ़ इगलास पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये है। पीड़ित परिवार की कहना है कि मांग पूरी न होने तक बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
आरोप है कि मासूम के साथ उसके ही मौसेरे भाई ने रेप किया और हालत बिगड़ने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत बिगड़ता देख उसे दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मां का 7 महीने पहले निधन हो गया था। लड़की के पिता ने कहा कि तीन महीने पहले मेरी दो लड़कियों को उसकी मौसी अपने घर लेकर गई थी। वहां पर मौसी के लड़के ने लड़की के साथ रेप किया। मेरी मांग है कि पुलिस मेरी बड़ी लड़की को वापस लाए और सही आरोपी को गिरफ्तार करे। अभी पुलिस ने गलत लड़के को गिरफ्तार किया है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। लड़की के पिता ने इगलास के एसओ पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मेरी मांग है कि असली अपराधी को गिरफ्तार किया जाए।