हाईकोर्ट के फैसले पर बाघल विकास परिषद ने जताई खुशी

बाघल विकास परिषद ग्याणा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्याणा, घुमारों और बड़ोग गाँव के लोगों ने भाग लिया। बैठक में मल्टी एक्सील की प्रमीशन से संबन्धित हाईकोर्ट के फैसले पर चर्चा की गई। फैसले में कोर्ट ने तीनों गाँव के हितों को सुरक्षित रखते हुए यहाँ के बाशिंदों के पक्ष में फ़ैसला सुनाया है।


इस ऐतिहासिक फैसले से पूरे माछनिंग व अर्की तहसील में खुशी की लहर है। इस अवसर पर बाघल विकास परिषद के प्रधान ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ प्रशासन, सरकार व न्यायिक प्रणाली का धन्यावाद व्यक्त किया। प्रधान ने बताया कि जल्द ही The Mining Area Land Losser Tpt Co. Society का गठन किया जाएगा।



