हरोली में पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े तीन युवक, मामला दर्ज
थाना हरोली के तहत पुलिस ने नशे के खिलाफ कारर्वाई करते हुए तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान संदीप ऐरी 35 पुत्र प्रेम चंद निवासी गोंदपुर जयचंद, नीरज कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी कर्मपुर तहसील हरोली व विनय राणा पुत्र अवतार सिंह निवासी पालकवाह के रुप में हुई है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में हरोली पुलिस गोंदपुर जयचंद में गश्त डयूटी पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर रेन शेल्टर में बैठा युवक घबरा गया व भागने लगा। पुलिस को युवक के इस तरह भागने को लेकर संदेह हुआ। पुलिस युवक को जांच के लिए रोका। जब युवक की गहनता से तलाशी ली तो उसके पास 7.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

वहीं दूसरा मामले में हरोली क्षेत्र के तहत पड़ते लोअर बड़ेढा गांव में पुलिस ने बाइक सवार युवकों को जांच के लिए रोका। पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 3.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।


