हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में 18 ठिकानों पर ED की छापेमारी

Spread the love

प्रवर्तन निदेशालय ने तत्कालीन हुडा (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) रिफंड घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में उत्तर भारत के राज्यों में कई स्थानों पर छापेमरी की है। यह छापेमारी मोहाली, पंचकुला, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 18 स्थानों पर की गई। जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामले से संबंधित है, जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के भीतर 70 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी रिफंड योजना पर केंद्रित है।

हुडा को अब हरियाणा शाहकारी विकास प्राधिकरण कहा जाता है। हुडा के कम से कम छह अधिकारियों की भूमिका ईडी की जांच के दायरे में है।

आपको बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण  को पहले HUDA (Haryana Urban Development Authority) के नाम से जाना जाता था।गौरतलब है कि गौर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) गुरुग्राम और फरीदाबाद में निर्माण सामग्री की खरीद में कथित रूप से करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक