Third Eye Today News

हमीरपुर में जमीन को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, एक की गई जान

Spread the love

land dispute, five arrested - जमीन विवाद में झगड़ा, पांच गिरफ्तारहमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननावां के गांव ब्याड़ में एक व्यक्ति की जमीनी विवाद के कारण भाई के साथ हुए झगड़े में मौत हो गई। ब्याड़ गांव के गौरी नंदन (60) पुत्र अनंत राम का अपने भाइयों के साथ शौचालय को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार को जमीनी विवाद का हल निकालने के लिए पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे थे, वहीं शौचालय बनाने को लेकर भाइयों में पंचायत प्रतिनिधियों के सामने ही बहस व हाथापाई शुरू हो गई। इस हाथापाई में गौरी नंदन के सिर पर चोट लग गई और बेहोश हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि आपसी झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्याड़ गांव में 2 भाइयों के बीच शौचालय के निर्माण को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।
इसी विवाद को मिटाने के लिए पंचायत को मौके पर बुलाया गया था, पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद समझौता करवाया। पंचायत प्रतिनिधि अभी दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते की लिखित कार्रवाई कर रहे थे कि दोनों भाइयों में फिर से बहस हो गई।

बहस होने के साथ हाथापाई भी शुरू हो गई। इस दौरान सिर पर चोट लगने से गौरी नंदन बेहोश हो गया उसी दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने एम्बुलैंस बुलाई और इसकी सूचना बड़सर पुलिस को दी। एम्बुलैंस में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृत गौरी नंद अविवाहित होने के चलते अपने दूसरे भाई के साथ रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए हैं। बड़सर थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक