हमीरपुर की कोरोना संक्रमित महिला की IGMC में मौत
जिला हमीरपुर की 58 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। महिला को किडनी की समस्या के चलते हमीरपुर से शिमला रेफर किया था जहां पर इसकी मौत हो गई। आईजीएमसी प्रशासन ने यहां उसकी कोरोना की जांच करवाई, तो वह पाॅजिटिव पाई गई थी। हिमाचल में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छह पहुंच गया है। आईजीएमसी में तीन संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। गत 25 मई को भी आईजीएमसी में कोरोना से हमीरपुर की 72 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई थी और वह महिला भी किडनी से पीड़ित थी। इससे पहले 5 मई को सरकाघाट के 21 वर्षीय कोरोना पाजिटिव युवक की यहां मौत हुई थी। वह युवक भी किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। बता दे हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 448 पहुंच गया है और 187 केस एक्टिव है। 249 मरीज स्वकस्थ हो गए हैं।

