स्वास्थ्य मंत्री ने परवाणू में बनाये गए बूथ अध्यक्षो के घर पर लगाई नाम पट्टिका
प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे है वैसे वैसे सभी राजनितिक दल अपने अपने क्षेत्रों मैं सक्रिय भूमिका मैं आ चुके हैं ऐसा ही कुछ परवाणू मैं देखने को मिला जिसमे परवाणू भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान मैं प्रदेश स्वास्थय व आयुष परिवार कल्याण मंत्री डा राजीव सहजल परवाणू पहुंचे इस दौरान भाजपा के सभी स्थानीय वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने स्वस्थ्य मंत्री की अध्यक्षता मैं परवाणू के सभी सेक्टर व् वार्डों मैं जा कर अपने बूथ अध्यक्षों मैं आगामी चुनाव के लिए ऊर्जा का संचार किया और परवाणू के हर वार्ड व् घरों मैं जा कर भाजपा के झंडे व् पोस्टर लगाए और स्थानीय जनता से भी बात की ।
मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है की प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कुछी दिनों मैं परवाणू का दौरा कर स्थानीय निवासियों को कई नयी सौगात दे सकते है । भाजपा द्वारा आयोजित जन संपर्क अभीयान मैं प्रदेश महिला आयोग अध्यक्षा व भाजपा परवाणू की वरिष्ठ नेता डा डेज़ी ठाकुर भी मुख्य रूप से उपस्थित रही । भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जन संपर्क अभियान मैं भाजपा युवा नेता रंजीत ठाकुर व् भाजपा वरिष्ठ नेता सुरिंदर संदल ने अपने भाजपा समर्थकों के साथ जा कर परवाणू व् सेक्टर चार मैं झंडे व् पोस्टर लगाए और कहा की भाजपा आने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों मैं पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और रिपीट कर हिमाचल मे इतिहास रचेगी ।