स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह में महिलाओं को किया जागरूक

देवली की सेर में 8 मार्च को शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह का आज समापन हुआ। जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने गांवों के रास्ते की सफाई की और भांग के पौधे उखड़े। वहीं आठ मार्च को वैष्णवी महिला मण्डल ने महिला दिवस मनाया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य शिखा शर्मा, मधु वर्मा और सिलाई अध्यापिका सोनिका ने की। जिसमें सभी महिलाओं को सही पोषण की जानकारी दी गई। इस दौरान पूरे सप्ताह महिलों को सफाई के विषय में जागरूक किया गया।

