स्कूली स्तर की प्रतियोगिताएं प्रतिभा निखारने में सहायक- डॉ. शांडिल

Spread the love

लड़कियों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की 64वीं राज्य स्तरीय लघु खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें उच्च स्तर का खिलाड़ी बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। डॉ. शांडिल आज यहां एतिहासिक ठोडो मैदान में लड़कियों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की 64वीं राज्य स्तरीय लघु खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी 12 ज़िलों एवं एक खेल छात्रावास की 538 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, शतरंज और बैडमिंटन खेल आयोजित किए गए।

डॉ. शांडिल ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि जीत और हार को समझकर जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इन्हीं खिलाड़ियों में से भविष्य के राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी उभरेंगे। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है और युवाओं को अन्तिम लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।
स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि खेल हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि युवा, योग एवं व्यायाम को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और नशे से सदैव दूर रहें।
उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए आशा जताई कि भविष्य में ऐसे और अधिक आयोजन खिलाड़ियों को सशक्त मंच प्रदान करेंगे।
उन्होंने आयोजन समिति को अपनी एच्छिक निधि से 11,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।
डॉ. शांडिल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
शतरंज में हमीरपुर ज़िला प्रथम और सोलन ज़िला द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन में कांगड़ा ज़िला प्रथम और शिमला ज़िला द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो में सोलन ज़िला पहले तथा हमीरपुर ज़िला दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी में सोलन ज़िला पहले तथा सिरमौर ज़िला दूसरे स्थान पर रहे। वालीबॉल में शिमला पहले तथा कांगड़ा ज़िला दूसरे स्थान पर रहे। वालीबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल छात्रावास जुब्बल विजेता रहा। कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सोलन ज़िला विजेता रहा। मार्च पास्ट में ज़िला मण्डी प्रथम तथा ज़िला किन्नौर द्वितीय स्थान पर रहा।
ओवरऑल चैंपियन का खिताब सोलन ज़िला को प्रदान किया गया।
जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव विनोद कुमार, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, संगीता ठाकुर, पूजा, ऊषा शर्मा, मनोनीत पार्षद रजत थापा, सन्तोष, विजय ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव कुनाल सूद, अजय कंवर, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, उच्च शिक्षा उप निदेशक डॉ. जगदीश नेगी, ज़िला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अशोक चौहान, अन्य गणमान्य व्यक्ति, खिलाड़ी तथा अध्यापक उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक