स्कूटी सवार युवक और युवती से नशीली दवाईयाँ की 2540 गोलियां बरामद
सोलन पुलिस का नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों / पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है । इसी क्रम में दिनाँक 18.03.2025 को SIU सोलन की एक टीम जब गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू धर्मपुर, परवाणु आदि की तरफ रवाना थी तो इस टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा सनवारा के पास स्कुटी सवार एक युवक और युवती, जिनके नाम व पते *मुकेश उर्फ तौई पुत्र शंकर लाल निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार सोलन व पुजा निवासी मशोबरा तहसील व जिला शिमला मालुम हुये, से प्रतिंबंधित/नशीली दवाईयाँ कुल 2540 गोलियां (Tablets) ब्रामद किये* । उपरोक्त प्रतिबंधित दवाईयों/कैप्सुल को अपने कब्जा में रखने व ले जाने के संदर्भ में ये लोग कोई भी पास, परमिट, लाईसेंस आदि पेश पुलिस न कर सके । जिस पर *इन दोनों के विरूद्ध मामला अधीन धारा 18 Drug and Cosmetic Act के तहत पंजीकृत करके आगामी जांच हेतू ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है । स्कुटी न0 HP14C-6401 को भी जब्त कर लिया गया है। अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि यह युवक व युवती इन नशीली दवाईयोँ को सोलन व आप-पास के शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं/छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थे* । मामले की जांच जारी है