Third Eye Today News

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में शिमला पुलिस ने तीन को भेजा नोटिस

Spread the love

राजधानी शिमला में रेहड़ी लगाने वाले एक विशेष समुदाय के वायरल हुए एक वीडियो को लेकर शिमला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इस वीडियो में कुछ लोग शहर के कालीबाड़ी को जाने वाले रास्ते के किनारे एक रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के संदर्भ में शिमला पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारतीय न्यास एवं सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत भेजा गया है।

सदर पुलिस थाने की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि उक्त वीडियो इन तीनों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जिसकी वजह से यह वीडियो व्यापक स्तर पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए नोटिस के माध्यम से तीनों व्यक्तियों को कहा है कि विडियो में बताये गए व्यक्ति के खिलाफ थूक लगाकर चने बेचने के संबंध में आपके पास कोई पुख्ता सबूत है तो पुलिस को पेश करें अन्यथा आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो के सम्बन्ध में आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में थाना सदर शिमला के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस 10 अप्रैल को जारी किया गया है।

बता दें कि हाल ही में शिमला से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग यहां रेहड़ी लगाने वाले एक विशेष समुदाय के एक शख्स पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो में शख्स थूकता नहीं दिख रहा था। इस घटना के बाद संजौली मस्जिद मामले में आंदोलन कर चुकी देवभूमि संघर्ष समिति ने नगर निगम प्रशासन से अवैध तौर पर रेहड़ी लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी।

 

समिति का आरोप था कि एक विशेष समुदाय का दुकानदार बिना लाइसेंस के लंबे समय से स्टाल चला रहा था। समिति ने नगर निगम को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद निगम की टीम ने शहर में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगाए गए छह स्टालों को हटाया और उनका सामान जब्त किया। निगम ने पाया कि विशेष समुदाय के दुकानदार ने कालीबाड़ी इलाके में अवैध तौर पर अपना स्टाल लगाया था। निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि नियमों के उल्लंघन पर की जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक