Third Eye Today News

सोलन से शिमला पहुंची दुखियारी मां, बोली-इकलौते बेटे की हत्या हुई, DGP से मांगा इंसाफ…..

Spread the love

सोलन जिले के जाडला गांव की रहने वाली एक दुखयारी मां ने अपने इकलौते बेटे की हत्या की आशंका जताई है.

जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र के जाडला गांव की रहने वाली जुधया देवी न्याय के लिए दर दर भटक रही है. शिमला में राज्यपाल और डीजीपी से इंसाफ की गुहार लगाने वाली जुधया देवी ने रोते हुए बताया कि उसका 38 वर्षीय बेटा धर्म सिंह 2 मई की रात को स्कूटी पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था. उसी रात को करीब सवा एक बजे एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसका बेटा गिर गया है और उसे चोट लगी है. उस व्यक्ति ने बताया कि दिनेश उर्फ  संजू निवासी निचला जाडला ने ये सूचना दी है. धर्म सिंह को अंकुश नाम का एक लडक़ा अपने किसी दोस्त के साथ अपनी गाड़ी में इलाज के लिए सुल्तानपुर स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए हैं. पीड़ित मां ने बताया कि यहां से उसके बेटे को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

महिला ने कहा कि उसे बताया कि उसके बेटे ने शराब पी रखी थी, जबकि उनका बेटा तो शराब नहीं पीता है, अगर शराब पी भी होगी तो उसे जबरदस्ती पिलाई गई होगी. महिला को शक है कि उसके बेटे को दिनेश, विकास, अंकुश और उनके एक दोस्त ने ही मारा होगा, क्योंकि पूरे शरीर में केवल सर पर चोट थी और कहीं पर भी चोट का कोई निशान नहीं था. मां को शक है कि उसके बेटे के सिर पर किसी हथियार से वार किया गया है, लेकिन उसे बताया गया कि वो लैंटर से नीचे गिरा है. महिला का कहना है कि धर्मपुर पुलिस इस घटना को महज हादसा समझ कर जांच कर रही है, जबकि हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला को लग रहा है कि पुलिस मामले को दबाने और आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. इस मामले पर सोलन के एसपी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक