सोलन शहर में करोना के 6 मामले आए सामने
सोलन के चंबाघाट की बेर की सेर गांव के एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। यह सभी होम क्वारन्टीन थे। एक मामला सोलन के राधास्वामी सत्संग भवन में क्वारन्टीन था जो दिल्ली से भाग कर सोलन आए थे। यह चार लोग थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा था लेकिन एक पुलिस चौकी से भाग गया था । पकड़े गए तीन में से एक पोसिटिव आया है।एक कोरोना संक्रमित परवाणु क्वारन्टीन सेंटर का है। सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है।


