सोलन में NH -5 पर चार वाहनों की टक्कर, कोई हताहत नहीं
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नेशनल हाईवे-5 पर बाईपास के समीप चार वाहनों की भीषण टक्कर होने का समाचार मिला है। यह हादसा सोलन न्यू बस स्टैंड के नजदीक हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला की ओर जा रही एक कार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार और दो बाइकों से टकरा गई।हादसे में वाहनों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि न्यू बस स्टैंड के पास पिछले 15 दिनों में यह तीसरा हादसा है। हाईवे पर दुर्घटनाओं के आंकड़े चिंताजनक हैं। पिछले 11 महीनों में यहां करीब 170 वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।