सोलन में 800 नशीली दवाइयों सहित तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सोलन शहर में गश्त व अपराधों की रोकथाम के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 800 नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। घटना रात करीब 9:20 बजे की है जब पुलिस टीम द्वारा दोहरी दीवार के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान रबौण की ओर से तीन युवक आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विशाल सिंह (21) पुत्र लाल सिंह निवासी गांव राम नगर, तहसील डाकपत्थर, जिला नैनीताल, उत्तराखंड, वर्तमान में वार्ड नंबर 03 बाईपास कथेड़, सोलन के रूप में हुई है। दूसरा युवक अमन कुमार (20) पुत्र मन बहादुर, जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है और वर्तमान में अपैक्स अस्पताल के समीप कोटलानाला, सोलन में रह रहा है। तीसरा आरोपी सोनू (19) पुत्र अजय, निवासी वार्ड नंबर 03, कथेड, तहसील व जिला सोलन है।पुलिस ने तीनों से 800 नशीली दवाइयां बरामद की, जिसके संबंध में आरोपी कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पकड़ी गई दवाइयां Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।