Third Eye Today News

सोलन में 78वां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Spread the love

सोलन  के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मंगलवार को 78वां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी लेने के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित भव्य परेड में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी तथा स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। समारोह में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। एक ओर जहां देशभक्ति गीतों ने जनसमूह में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया, वहीं दूसरी ओर हिमाचली लोकसंस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

  हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 1948 में अपने अस्तित्व में आने के बाद से विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के कठिन परिश्रम और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते आज हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है।

   उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार नागरिकों की समृद्धि एवं विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने युवाओं के लिए चल रही स्वरोजगार योजनाओं, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल्याणकारी कदमों की भी जानकारी दी।

 

    समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक