सोलन में 78वां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मंगलवार को 78वां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी लेने के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित भव्य परेड में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी तथा स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। समारोह में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। एक ओर जहां देशभक्ति गीतों ने जनसमूह में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया, वहीं दूसरी ओर हिमाचली लोकसंस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 1948 में अपने अस्तित्व में आने के बाद से विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के कठिन परिश्रम और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते आज हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार नागरिकों की समृद्धि एवं विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने युवाओं के लिए चल रही स्वरोजगार योजनाओं, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल्याणकारी कदमों की भी जानकारी दी।