सोलन में 72 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौ.त, घर पर मिला श.व
सोलन जिले के बेरटी गांव में 72 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान राम शरण पुत्र स्वर्गीय दत राम, निवासी गांव बेरटी बेवला, डाकघर घटटी, तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए है। मृतक अकेला रहता था और करीब 9-10 दिन पहले उसने शराब के नशे में अपने परिवार को बताया था कि उसने जहर खा लिया है। परिजनों के अनुसार उसकी तबीयत 19 नवंबर को बिगड़ने लगी और 20 नवंबर की सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
घटनास्थल पर मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए। किसी भी व्यक्ति ने कोई संदिग्ध गतिविधि या संदेह व्यक्त नहीं किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवा शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।