सोलन में 24 व 25 नवम्बर को इन क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEB) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 व 25 नवम्बर, 2022 (दो दिन) को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक आंजी, समलेच, शराणू नगाली, सुमती, चेवा, बड़ोग, बाटा, कटोल, कोटों-कैथड़ी, लघेचघाट, पॉवर हाउस टोड़, पोस्ट ऑफिस सपरून, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज़
टबोन, एससीईआरटी, निगम विहार, दयोंघाट, डगल, काईलर, दयोठी, ताट फेक्टरी, घट्टी, लवीघाट, डोमीनोज़, सपठन गुरुद्वारा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि मोसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।