सोलन में 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, 7-8 दिनों से नहीं जा रहा था स्कूल
चामुंडा कॉलोनी बाईपास सोलन में 16 वर्षीय किशोर ने पढ़ाई के तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना 25 नवंबर की है जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने घर में फंदा लगा दिया। मृतक की पहचान अक्षित कुमार (16) के रूप में हुई है, जो 11वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने माता-पिता के साथ चामुंडा कॉलोनी में किराए पर रहता था।
घटनास्थल की जांच के दौरान मृतक के गले पर फंदे के निशान के अलावा अन्य कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने छत से लटकी रस्सी को कब्जे में लिया और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।परिजनों के अनुसार अक्षित पिछले कुछ समय से पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में था। वह पिछले 7-8 दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। घटना के समय उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। मृतक का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में किया जाएगा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे तनाव जनित आत्महत्या का मामला माना है। हालांकि, मामले की गहराई से जांच जारी है।