सोलन में अनुराग ने बताया- कैसे चीन में फैले कोरोना वायरस का भारत के उद्योग जगत को मिलेगा लाभ

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन समारोह में सोलन पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उद्योग पति अब भारत की और अग्रसर कर रहे है । लोगों का अब चायना से मोहभंग हो रहा है व सभी भारत की और अग्रसर हो रहे है । जिस कारण रोजगार के अवसर भी खुलेंगे । टैक्स में जो छूट इस समय भारत सरकार दे रही है वो सराहनीय है । किसानों के लिए कई बहुत सी स्कीम आ रही है जिसमे हिमाचल के लिए भी बहुत कुछ है । 19309 करोड़ रुपये मोदी ने हिमाचल को दिया है जो कि बहुत बड़ी रकम है । आने वाले में 15 वे वित्त आयोग में भी हिमाचल के लिए इससे ज्यादा पैसा मिलेगा व बद्दी नालागढ़ रेलवे लाइन के लिए भी काम कर रहे है । हिमाचल देश मे नंबर 1 हो ऐसा प्रयास रहेगा ।

