सोलन पुलिस द्वारा दो युवक व एक युवती 2.70 ग्राम चि ट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार
18 जनवरी रात्रि को पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम बेर पानी, चंबाघाट के समीप स्थित एक होम स्टे में दबिश दी। इस दौरान होम स्टे के कमरा में ठहरे दो युवक एवं एक युवती को 2.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नरेंदर कुमार पुत्र बद्री दत्त निवासी गाँव व डाकखाना सलोगड़ा, तहसील व जिला सोलन, उम्र 31 वर्ष; विक्रांत भरद्वाज पुत्र विद्या दत्त निवासी गाँव व डाकखाना साधुपुल, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन, उम्र 26 वर्ष; तथा सुष्मिता कौशल पुत्री शेर सिंह निवासी गाँव भरनाल, डाकखाना ढलवां, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मंडी, हि०प्र० उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर, सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है तथा इनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
![]()
