सोलन कॉलेज स्टाफ ने बीएड/एमएड की परीक्षाओं में ड्यूटी देने से किया इंकार
सोलन पीजी कॉलेज स्टाफ में करोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्टाफ पिछले दो माह से कॉलेज में बीए व एमए की परीक्षाएं करवा रहा है। लगातार ड्यूटी के कारण सोलन पीजी कॉलेज का स्टाफ लगातार करोना की जद में आ रहा है। कॉलेज स्टाफ के एक कर्मचारी की पत्नी का हाल ही में करोना संक्रमण के कारण देहांत हो गया है। वर्तमान में कॉलेज स्टाफ के चार लोग करोना की लड़ाई लड़ रहे हैं और 8 से 10 लोगों में करोना के लक्षण पाए जा रहे हैं,जिसके कारण उन्हें आइसोलेट किया गया है। ऐसे में सात अक्टूबर से फिर पीजी कॉलेज में बीएड और एमएड की परीक्षाएं शुरू हो रही है,जिससे सोलन कॉलेज में करोना विस्फोट होने की संभावना प्रबल हो गई है। ऐसे में अपने, अपने परिवार और यहां परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ की सोलन इकाई ने एचपी यूनिवर्सिटी को एक ज्ञापन प्रेषित कर बीएड व एमएड की होने वाली परीक्षाओं में ड्यूटी देने में अपनी असमर्थता जताई है।