सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में युवक की मौत
सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में एक 22 वर्षीया युवक को मृत अवस्था में पहुँचाया गया अस्पातल पुलिस ने मामला किया दर्ज गेट नंबर 2 शक्ति नगर का रहने वाला था । एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सिटी चौकी सोलन को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल से फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल में एक युवक को ईलाज के लिए अस्पातल में लाया गया है जिस पर कार्यवाही करते हुए सिटी चौकी इंचार्ज शेर सिंह स्वय हॉस्पिटल पहुंचे और पाया की एक युवक इमरजेंसी वार्ड में मृत अवस्था में पड़ा है मृतक के परिजन साथ थे।
जिन्होंने पुलिस को बताया की इनका बेट नशा चिट्टा पिने का आदि था जिसका ईलाज चल रहा था लेकिन वह दवाई नहीं खा रहा था। आज सुबह जब वह अपने बेटे को उठाने के लिए उसके कमरे में गए तो वह नहीं उठा तो वह तुरंत उसे अस्पताल लाये जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा है वही मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।



