सोलन की संस्था सभ्य रिफ़ॉरेस्टर्स 27 जुलाई को मनाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम
आज सोलन की संस्था सभ्य रिफ़ॉरेस्टर्स ने अपने दसवें वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम जो कि 27 जुलाई 2025 (रविवार) से पूर्व संस्था के पूर्वनिर्धारित स्थान (समलेच), जहां वृक्षारोपण होना है, में साफ़-सफ़ाई का कार्य पूरा किया। साफ़-सफ़ाई के कार्यक्रम में मुख्यतः नए पौधे लगाने, पुराने पौधों को संरक्षण, झाड़-झाड़ी की सफ़ाई, सभ्य नागरिकों द्वारा फैलाए गए प्लास्टिक व अन्य कचरे को एकत्रित कर निष्पादन करने का कार्य किया गया।
इसी दौरान, आगामी कार्यक्रम की रूप-रेखा व नीति पर भी चर्चा हुई। इस कार्य में संस्था के प्रधान सहित मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।