सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
26 मार्च 2025 बुधवार को कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में उन्नीसवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट स्टेट टेक्सेस एंड एक्साइज़ ऑफिसर (धर्मपुर सर्कल) श्री राजेंद्र मोल्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें सबसे पहले श्री गणेश वंदना हुई तथा इसके बाद जूनियर-डांस, भाषण, समूह गान, नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, वेस्टन डांस, पहाड़ी नाटी, और भागड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि श्री राजेंद्र मोल्टा ने अपने भाषण में विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की व सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के एमडी, ट्रस्टी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व शिक्षकों ने केक काट कर जश्न मनाया। गौरतलब है कि 26 मार्च 2007 को स्कूल की शुरुआत हुई थी, उसके बाद स्कूल निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया ने सभी का आभार जताया।

इस मौके पर स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, हंसराज ठाकुर, नितिन ठाकुर, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सहगल, एडवोकेट सीके शर्मा, राजेंद्र सिंगला, डॉ. मान सिंह आदि अनेकों मौजूद रहे।