Third Eye Today News

सूबे में फिर बदला मौसम, शिमला में शुरू हुआ बर्फ़बारी का दौर

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी शिमला में हल्की बर्फ़बारी का दौर फिर शुरू हो गया है। वहीं अन्य हिस्सों में आसमान घनघोर बादलों से घिरा है। राज्य की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर रुक-रुक कर बर्फ़बारी जारी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है। ऐसे में ठंड से फिलहाल कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आज व कल राज्य में बारिश और बर्फ़बारी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान-8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के ही समधो में -6.1 डिग्री, किन्नौर जिला के कल्पा में -5.6 डिग्री व रिकांगपिओ में -2.6 डिग्री, शिमला जिला के नारकंडा में -3.7 डिग्री, कुफ़री में -1.4 डिग्री, कुल्लू जिला के मनाली में -1.8 डिग्री, चम्बा जिला के -3.1 व भरमौर में -1.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

इसके अलावा शिमला में 1.2 डिग्री, सुंदरनगर में 3 डिग्री, भुंतर में 2.6 डिग्री, धर्मशाला में 3.2 डिग्री, ऊना में 4.8, नाहन में 6.3, पालमपुर में 3.5, सोलन में 3.2, कांगड़ा में 6, मंडी में 3.4, बिलासपुर में 5.9, हमीपुर में 4.8, जुब्बड़हट्टी में 4, सियोबाग में 1.5, बरठीं में 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

       मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है और इसका असर तीन दिन तक देखने को मिलेगा। आज और कल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। आज यानी तीन फरवरी को मैदानी क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। चार फरवरी को पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। पांच फरवरी को भी बारिश-बर्फ़बारी हो सकती है। जबकि छह फरवरी से मौसम खुलने का पूर्वानुमान है।

 प्रदेश में हुए भारी हिमपात के दो दिन बाद भी सामान्य जनजीवन पटरी पर नहीं उतरा है और कई स्थानों पर परिवहन पेयजल और बिजली आपूर्ति प्रभावित है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह तक राज्य में चार नेशनल हाईवे और 504 सड़क अवरुद्ध हैं।

इसके अलावा 674 ट्रांसफार्मर और 44 पेयजल स्कीमें भी ठप है। शिमला जिले में 161 और लाहौल स्पीति जिले में 153 सड़कें बर्फ़बारी से बंद हैं। इसी तरह कुल्लू जिला में 76, चंबा जिला में 62 और मंडी जिला में 40 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हैं। चंबा जिला में 323 कुल्लू जिला में 150, मंडी में 121, लाहौल-स्पीति में 36 और शिमला में 32 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली गुल है। लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर मंडल में 11 और मंडी जिला के थुनाग उमण्डल में 33 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक