सुबाथू में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित
विनोद सुलतानपुरी द्वारा बहु उद्देशीय खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये किए गए प्रदान
देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस सोलन ज़िला की सुबाथू छावनी में भी आयोजित किया गया। कसौली के विधायक विनोद सुलतानपुरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
विनोद सुलतानपुरी ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने सुबाथू में बहु उद्देश्य खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गौरव का दिवस है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस वर्ष यह प्रण लेना होगा कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न संकट के समय में एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। भारी जानो-माल के दृष्टिगत विभिन्न विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं का बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है।

